नृत्य एवं नाटक विभाग

ग्रीष्मकालीन सत्र रिपोर्ट

दिनांक – 7 मई से 5 जून 2021
नृत्य मानवीय अभिव्यक्तियों का एक रस में प्रदर्शन है । जिसका जन्म मानव जीवन के साथ हुआ है । जब हम नाच रहे होते हैं तब हम खुद को व्यक्त करते हैं ।
नृत्य मजेदार और व्यायाम के सर्वोत्तम रूपों में से एक है ।स्वस्थ रहना है तो रोज करें नृत्य ।
इसी बात को समझते हुए हमारे विद्यालय के बच्चों ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में  covid 19 के चलते जब लॉक डाउन के दौरान बच्चे कहीं बाहर आ जा नहीं सकते तो ऐसे में महावीर सीनियर मॉडल स्कूल के नृत्य एवं नाटक विभाग ने जूम कक्षा के माध्यम से बच्चों की नृत्य एवं नाटक की गतिविधियों को जारी रखा ।
‘नृत्य’ की कार्यशाला में बच्चों को भारतीय लोक नृत्यो,  à¤ªà¥‰à¤® - पॉम नृत्य ,फिल्मी नृत्य आदि से अवगत करवाया । बच्चों के साथ - साथ बच्चों के अभिभावकों ने भी ज़ूम पर आयोजित  à¤¨à¥ƒà¤¤à¥à¤¯ कला का भरपूर आनंद उठाया। नृत्य के माध्यम से बच्चे और अभिभावक अपने तन - मन और मस्तिष्क तीनों को स्वस्थ रखने में सफल रहे । साथ ही
‘नाटक’ की कार्यशाला का आनंद लेते हुए बच्चों ने जाना कि रंगमंच पर नाटक खेलने से पूर्व एक कलाकार को किस-किस प्रकार की तैयारियों का ध्यान रखना चाहिए ।
जैसे – वेशभूषा, रूप सज्जा, अलग-अलग प्रकार से मुकुट बनाना, प्रॉप्स आदि बनाने सीखें ।
जिसको सीख कर बच्चों में एक आत्मविश्वास दिखाई दिया कि  à¤•à¤¿à¤¸ प्रकार बिना किसी की सहायता लिए अकेले ही वह वेशभूषा से अपने आप को सुसज्जित  à¤•à¤°à¤¤à¥‡ हुए आत्मविश्वास के साथ किस प्रकार अपनी - अपनी पात्रता निभा सकते हैं। 
  बच्चों की सबसे प्रिय गतिविधि ‘जादू का खेल‘ जो इस कार्यशाला का सबसे अभिन्न अंग रही । जिस में बच्चों को जादू देखने के साथ-साथ अपना जादू दिखाने का अवसर भी मिला जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया ।
प्रत्येक गतिविधि का बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भरपूर आनंद उठाया ।जिससे बच्चे और अभिभावक संतुष्ट एवं प्रसन्न दिखाई दिए । 
धन्यवाद
 

Admission Enquiry